बाबा रामदेव खुणियास हासियावास के मेले में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहेंगे मोजूद
बाबा रामदेव खुणियास हासियावास के मेले में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहेंगे मोजूद
5 सितम्बर को झंडा रोहण के साथ शूरू होगा मेला
बाबा रामदेव सेवा समिति व्यवस्थाओं में जुटी
आवाज राजस्थान की
अजमेर // राजस्थान का दूसरा रामदेवरा कहे जाने वाले खुंडियास हासियावास बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ आगामी 5 सितंबर को झंडा रोहण के साथ शूरू होगा ।
मेला बाबा रामदेव सेवा समिति की देख रेख में आयोजित होता है तथा समिति द्वारा मेले मे आने वाले श्रदालुओं के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है मेले के दौरान लाखो भक्त बाबा के दर्शन करने हेतु खुणियास -हासियावास पहुंचते है।
समित के अध्यक्ष रामलाल बजाड ने बताया की मेले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा , केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी , कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ,परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ,अजमेर जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई, डीडवाना कुचामन के पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि तथा
प्रशासनिक अधिकारियों को निमंत्रण दिया गया है। ईस दौरान
बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष रामलाल बजाड के साथ रामलाल चाड ,नटवर सिंह शेखावत, मनरूप गुर्जर , गोपी सिमर सहित बाबा रामदेव सेवा समिति के सदस्य मोजूद रहे