पाॅलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओं अभियान का हुआ शुभारम्भ
पर्यावरण संरक्षण – Pollution
प्लास्टिक पर्यावरण के साथ प्रकृति एवं जीवों के लिए घातक है-आचार्य रामदयाल
शाहपुरा । पर्यावरण संरक्षण को लेकर रविवार को अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की मुख्य पीठ रामनिवासधाम से को शाहपुरा क्षेत्र में पाॅलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओं अभियान का शुभारंभ हुआ।
रामनिवासधाम के पीठाधीश आचार्य रामदयाल ने इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान आचार्य ने रामद्वारा के बारादरी गादी से पर्यावरण को बचाने राष्ट्रव्यापी सन्देश देते हुए कहा कि देश को पर्यावरण मुक्त बनाने के लिए आमजन को आगे आना होगा, मन में प्लास्टिक की थैलियों का उपभोग नही करने का संकल्प लेना होगा। इस संकल्प से अश्वमेघ यज्ञ के फल के बराबर पुण्य की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ साथ मानव समाज और जीवों के लिए खासकर गौवंश के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। पर्यावरण को संरक्षित करने तथा प्रकृति की जीवों को बचाने के लिए कपड़े के थैले अपनाने चाहिए ताकि पर्यावरण व प्रकृति का संतुलन हम बनाये रख सकें।
पीपूल्स फार एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू बाबूलाल जाजू व जाजू परिवार,भीलवाड़ा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य के हाथों चातुर्मास में रामद्वारा में आये भक्तों को कपड़ों की थैलिया वितरित की।
जाजू ने कहा कि शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले में पाॅलीथीन के सेवन से प्रतिदिन 20 पशुओं की मृत्यु हो रही है। प्रदेश में यह आंकड़ा 550 का है। उनकी संस्था का यह प्रमाणिक सर्वे है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है और इसे रोकने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा। आचार्य ने जाजू तथा जाजू परिवार के सदस्यों का दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया।
इस मौके पर जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी, चार्तुमास आयोजक बालूराम सोमानी, और रामस्नेही अनुरागी भी मौजूद थे।