शाहपुरा की दिव्या राठौड़ को पीएचडी उपाधि।
मानव अधिकार की न्यायिक प्रक्रिया व कैदियों पर किया शोध।
शाहपुरा। शाहपुरा सिंधी कॉलोनी निवासी दिव्या दिग्विजय सिंह राठौड़ द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल की नोवेल्स कॉलेज विश्वविद्यालय से मानव अधिकार की न्यायिक प्रक्रिया पर तथा कैदियों पर शोध करने पर विश्विद्यालय ने राठौड़ को पीएचडी की उपाधि से नवाजा। उक्त जानकारी शिक्षविद सरोज राठौड़ ने दी।