बारिश से मकान का एक भाग ढहा: परिषद ने चलाया बुलडोजर।
नगर में कई झरझर भवन हादसों की बाट जो रहे है।
शाहपुरा, 25 अगस्त। कल रात से रुक रुक कर होरही धीमी व तेज बारिश के कारण रावला घाटा के पास पीयूष सोनी का पुराना मकान का एक हिस्सा भर भरा कर ढह गया। मकान लम्बे समय से खाली व वीरान पड़ा होने से जीर्ण क्षीण अवस्था में था।
परिषद ने चलाया बुलडोजर:- पुराने ढहाया मकान का शेष भाग लोगों के लिए औऱ खतरा बन जाने से मोहल्लेवासियों की शिकायत पर नगर परिषद प्रशासन ने बुलडोजर भेजकर ढहने की कगार पर मकान के शेष हिस्से पर बुलडोजर चलाया और गिरा दिया। परिषद की इस कार्रवाही से मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली।
धमाके की आवाज के साथ ढहे मकान के दौरान तेज बारिश होने के कारण मकान के आसपास किसी के नही होने से बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ।
उल्लेखनीय है कि 350 वर्ष से ज्यादा पुराने रियासकालीन बसावट वाले पुराने शाहपुरा में आज भी गली मोहल्लों में कई ऐसे झरझर होरहे कच्चे मकान हादसों को आमंत्रण देते हुए नजर आरहे है। ऐसे मकान अधिकतर खाली व वीरान पड़े है। वार्ड पार्षद हिमांषु गदिया सहित कई वार्ड पार्षदों ने बारिश से पूर्व अपने अपने वार्डो में ऐसे झरझर मकानों के बारे में परिषद प्रशासन को अवगत करवा चुके है। परिषद ने उक्त भवनों के स्वामियों झरझर मकान को दुरुस्त करवाने या उसकी खैर लेने के लिए भी चेताया लेकिन भवन मालिकों की अनदेखी के कारण आज नगर में ऐसे कई पुराने भवन हादसों की बाट जो रहे है।