Home » सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती पर हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती पर हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

0


महाराजा दाहरसेन के व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी लें प्रेरणा- देवनानी


हिंगलाज माता पूजा अर्चना व पुष्पांजलि कार्यक्रम रविवार को

अजमेर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि महाराजा दाहरसेन के व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात उन्होंने सिधुपति महाराजा दाहरसेन की 1355वीं जयंती के अवसर पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार पुष्कर रोड़ स्थित स्मारक पर आयोजित सांस्कृतिक एवं पारितोषिक कार्यक्रम में कही। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रामुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में हिंगलाज माता के मंदिर पर पूजा अर्चना व सिंध के मानचित्रा पर रक्षा सूत्राव महाराजा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किये गये।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस अवसर पर कहा कि सिंधुपति महाराजा दाहरसेन ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सुरक्षा के लिए समर्पित किया। उनके इस अभियान में पूरे परिवार ने राष्ट्ररक्षा की इस लड़ाई में अपने प्राण भी न्यौछावर किए। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के प्रयासों से दाहरसेन स्मारक का निर्माण हो सका जो आज ना सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश के स्मारकों व परनोमा में अपना स्थान बनाया हुआ है। देवनानी ने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए महाराजा दाहरसेन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समर्पित भाव से देश की सेवा करने के लिए आगे आने को कहा। कार्यक्रम का संचालन कंवल प्रकाश किशनानी एवं मोहन कोटवानी ने किया। स्वागत उद्बोधन पूर्व उपसभापति संपत सांखला, कार्यक्रमों की जानकारी अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया तथा धन्यवाद ज्ञापन सिंधी सेंन्ट्रल पंचायत के महासचिव और लेखक गिरधर तेजवानी किया। मंच पर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, सीताराम शर्मा, सत्यनारायण भंसाली, भेरू गुर्जर, कमलेश शर्मा, शैलेन्द्र परमार सहित अतिथि उपस्थित थे।
देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
कार्यक्रम में शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधी देहली गेट ने अपनी देशभक्ति प्रस्तुतियां, महाराजा दाहरसेन, मोहम्बद बिन कासिम के मध्य आक्रमण का नाट्य मंचन एचकेएच विद्यालय, ओम नमो शिवाय की झांकी घनश्याम थारवानी व पार्टी द्वारा, जय जय भारत माता………..गीत प्रस्तुति हरी सुंदर पब्लिक स्कूल द्वारा, नृत्य बालक भारत माता के हम…., स्वामी सर्वाेनंद विद्या मंदिर द्वारा नृत्य जाग सिंधी जाग…., संत कंवरराम स्कूल द्वारा देशभक्ति गीत, हरी संुदर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा सामूहिक नृत्य मुहजो वतन व आदर्श विद्या मंदिर द्वारा अनेकता में एकता पर गीत, मयंक कोटवानी द्वारा आंरभ हो प्रचड हो गीत तबले वादन पर प्रस्तुति, चार वर्षीय गरविता पारवानी द्वारा शिव ताडंव पर श्लोक सहित सभी प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। इसके साथ ही कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राष्ट्र भक्ति गीत व नृत्यों ने समारोह को नई ऊचांईयां प्रदान की।
विभिन्न विजेताओं को किया पुरस्कृत
चित्रा में रंग भरो प्रतियोगिता में मोनिका जाटव रही प्रथम
चित्रा में रंग भरो प्रतियोगिता में अजमेर नगर स्तर पर कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मोनिका जाटव माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा, द्वितीय शिफा परवीन राजकीय बालिका मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तृतीय हरी सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व वरिष्ठ वर्ग मे प्रथम शेख हबीब नूर गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय शगुन दौराया, माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल कोटड़ा, तृतीय सुमित पंवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडा को सम्मानित किया गया।
सूर्यकुमारी व परमल बॉल बेडमिन्टन प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता हुए सम्मानित
सूर्या कुमारी एवं परमल सीनियर बॉल बैडमिंटन महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन में पुरुष वर्ग की विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तबीजी व द्वितीय स्थान डीपीएस अजमेर स्ट्राइकर रही। महिला वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मायापुर व द्वितीय स्थान श्रीबालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। इन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय स्तर की रंग भरो प्रतियोगिता के विजेता भी हुए सम्मानित
रंग भरो प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर विजेता महात्मा गांधी स्कूल रामनगर के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रणवीर सिंह द्वितीय समीर शेख, तृतीय नितेश सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडा के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रिया बैरवा, द्वितीय आर्यन सेन, तृतीय मनीषा मेघवंशी, वरिष्ठ वर्ग मे, प्रथम सुमित पंवार, द्वितीय खुशी बैरवा, तृतीय जयेश बंजारा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर के कनिष्ठ वर्ग प्रथम हिना महावर, द्वितीय लक्षिता भाट, तृतीय युविका सिंह, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम सोनल कंवर गौड, द्वितीय रिया चौहान, तृतीय सना हय्यात, स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज के कनिष्ठ वर्ग प्रथम दिव्य कुमार, द्वितीय मेघना बोहरा, तृतीय हिमांशु अभुरिया, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम साईना मोलपरिया, द्वितीय निकिता लख्यानी, तृतीय ईशिका खटवानी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाषगंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम किशन, द्वितीय, अरशिका, तृतीय फरहान, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम नैतिक, द्वितीय सचिन, तृतीय दिव्या, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आरूषि, द्वितीय तनिष्का, तृतीय राधिका, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चेतना समरवाल, द्वितीय खुशी, तृतीय कोमल, हरी सुंदर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मीनाक्षी, द्वितीय शिवानी, तृतीय इशिका धनवानी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दिव्या लालवानी, द्वितीय दीपिका, तृतीय दिशा शर्मा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियन गंज के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अनुष्का गौड़, द्वितीय कनिष्का कुमावत, तृतीय आलिया बानो, वरिष्ठ वर्ग, प्रथम कोमल भील, द्वितीय सबरीन बानो, तृतीय कोमल वर्मा, आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के कनिष्ठ वर्ग प्रथम प्रिंस राव, द्वितीय कोमल, तृतीय वंशराज, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम राशिका गौड, द्वितीय तन्वी वैष्णव, तृतीय नैतिका साहु, माहेश्वरी इन्टरनेशनल स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मोनिका जाटव, द्वितीय, नविका सोनी, तृतीय समृद्धि चौधरी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम शगुन दौराया, द्वितीय फिजा जहान शेख, तृतीय सिया कच्छावा, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कनिष्ठ वर्ग में प्रथम निशा मीना, द्वितीय प्रतीक सोनी, तृतीय कार्तिक अहीर, वरिष्ठ वर्ग हिन्दी माध्यम मे प्रथम सायरा बीबी, द्वितीय हेमलता, तृतीय नितिन सेन वरिष्ठ वर्ग अंग्रेजी माध्यम में प्रथम शेख हबीब नूर, द्वितीय सागर, तृतीय सेजल आमेरा, राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम शाहना बानो, द्वितीय शिफा परवीन, तृतीय मानसी, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रिया ग्वारिया, द्वितीय नाजमीन बानो, तृतीय सानिया, शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम जिज्ञांशु बाकोलिया, द्वितीय दिव्या तारावत, तृतीय आशीष नायक, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम विरेन्द्र सिंह, द्वितीय लावण्या जांगिड़, तृतीय भव्या केन, राजकीय सिंधी उच्च माध्यमिक विद्यालय .देहली गेट के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम यश द्वितीय कार्तिक, तृतीय निशू, वरिष्ठ वर्ग प्रथम प्रदीप, द्वितीय अक्षय करण, तृतीय पवन साहू, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आफरीन, द्वितीय शाहीन, तृतीय वीना सोनी, संत कंवरराम सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय आशागंज के कनिष्ठ वर्ग प्रथम मोनिका, द्वितीय ओम पमनानी, तृतीय हर्ष पथरोड़, वरिष्ठ वर्ग, प्रथम आरती कौर, द्वितीय विकास सोनी, तृतीय आरती कौर, मेडिटेटिव पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में, प्रथम प्रियाल मंघानी, द्वितीय इश्तिा, तृतीय अनुष्का दूधिया, एच.के.एच. स्कूल के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम नैतिक कुमावत, द्वितीय आयुष मौर्या, तृतीय मुस्कान शर्मा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम जीत सोलंकी, द्वितीय ख्याइश पाराशर तृतीय चंचल पुरसानी रहे। कार्यक्रम में किशोर कुमार मारोठिया, गौरव सिंगोदिया, मनीषा, सुप्रिया गौड, बीना रावत, अनीता रावत ने खेलखूद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajmer zila parishad ceo abhishek khanna ias appeal to the general public Govind Singh Dotasara Dance Goes Viral First Phase Voting In Rajasthan WELCOME TO AJMER DISTRICT