पंचायत की अनुमति के बिना ठेकेदार ने खोदी सड़कें
विकास अधिकारी ने मांगलियावास थाने में दि शिकायत
सराधना. मांगलियावास ग्राम पंचायत के राजस्व गांव दौलतखेड़ा कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार ने ग्राम पंचायत की बगैर अनुमति पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें-रास्ते खोद दिए। पंचायत ने मांगलियावास थाने में ठेकेदार के खिलाफ की शिकायत दर्ज करवाई है। एक महीने पहले खोदी गई सडक की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।पानी रिसने से मकान में सीलन तथा दरारें आने लगी है। पंचायत के विकास अधिकारी रूलीराम राम ने शुक्रवार को इस्थिति का जायजा लिया। ठेकेदार से ग्राम पंचायत की एनओसी के बारे में पूछताछ की। कार्मिकों ने स्वीकृति होने से इनकार कर दिया। ग्राम पंचायत की बगैर अनुमति के सड़क खोदने पर विकास अधिकारी ने मांगलियावास थानाधिकारी को लिखित में शिकायत पेश की। पुलिस मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली समेत युवक को थाने ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन एवं नल कनेक्शन के लिए जगह-जगह नई एवं पुरानी सड़कों की खुदाई की है।अब तक सीसी सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। मॉडल तालाब के पास सड़क पर लगे जोधपुर खरंजे को भी उखाड़ दिया है।