Ajmer : डिजिटल माध्यम से हुआ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण
अजमेर । राजस्व मण्डल, राजस्थान के निर्देशानुसार शुक्रवार को गिरदावर, पटवारी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक को खरीफ 2024 के लिए फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वीसी के माध्यम से अजमेर, ब्यावर व केकड़ी जिले की सभी तहसीलों को जोड़ते हुए प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में लगभग 450 प्राथमिक कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया। संयुक्त निदेशक सांख्यिकी राम कुमार राव द्वारा फसल कटाई प्रयोगों की महत्ता एवं राष्ट्र नीति निर्माण से उनकी उपयोगिता के बारे में व्याख्यान दिया गया। राव ने सभी प्राथमिक कार्यकर्ताओं को फसल कटाई प्रयोग अत्यन्त सावधानी से करने बाबत् निर्देशित किया।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी यज्ञेश मिश्रा द्वारा डिजिटल ग्राफिक्स के माध्यम से सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। यह फसल कटाई प्रयोगों के अन्तर्गत प्रथम बार किया गया। सूचना सहायक सोनम गढ़वाल द्वारा जीसीईएस एवं सीसीई एप के माध्यम से प्रयोग संपादित करने के लिए प्रस्तुति दी गई।
अजमेर जिले में खरीफ 2024-25 में जिन्स ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली, चंवला व कपास पर प्रयोग सम्पादित किए जायेंगें। गौरतलब है कि इन प्रयोगों के आधार पर ही प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना में बीमा राशि का निर्धारण किया जाता है। इस दृष्टि से किसानों बाबत् यह प्रयोग महत्वपूर्ण है। साथ ही फसल कटाई प्रयोगों के परिणाम के आधार पर ही देश की आयात-निर्यात नीति, मूल्य निर्धारण एवं अन्य फसल संबंधी नीतियां निर्धारित की जाती है। खरीफ 2024-25 में अजमेर, ब्यावर व केकड़ी में जीसीईएस एवं सीसीई के कुल 7436 प्रयोग सम्पादित किये जाएंगे। प्रशिक्षण में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा व राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय से वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी विवेक अग्रवाल, अंजना मीणा एवं राजस्व विभाग से तहसीलदार, भूअभिलेख शाखा से निशा दहिया आदि उपस्थित रहे।