जिला कलक्टर शेखावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
शाहपुरा | जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में विभागों की कार्य प्रगति रिपोर्ट,परियोजनाओं व योजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति, जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं की ज़िला कलेक्टर द्वारा समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित शर्मा को ज़िले में लगाए गये पौधों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया |
इस दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत ने जिले से संबंधित विभागों की बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बैठक में उद्योग एवं वाणिज्यिक विभाग के महाप्रबंधक केके मीणा को शिविर आयोजित करवाकर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचने के लिए निर्देशित किया |
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनील पुनिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।