Bhilwara News :भीलवाडा शहर में भारत बंद : तस्वीरों में देखिए झलक
भारत बंद को लेकर शहर में दोपहर तक रहे बाजार बंद, रोड़वेज बसों के चक्के थमें तो पेट्रोल पंप भी बंद रहे। प्रस्तावित बंद को लेकर जिले में शांति रही, एससी एसटी वर्ग की और से सोंपा ज्ञापन।
भीलवाड़ा न्यूज़ | अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल ही दिए फैसले के विरोध में एससी- एसटी वर्ग द्वारा भारत बंद आव्हान को लेकर आज सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बाजार बंद कराने के लिए एससी-एसटी के संगठनों की ओर से क्षेत्रवार जिलेभर व शहरी क्षेत्र के लिए टोलियों का गठन किया गया। जो सुबह आठ बजे बाद शहर में सक्रिय हो गई और समुह के रूप में विभिन्न चौराहों पर इकट्ठा होना शुरू हो गई।
इसके बाद रूटवार बंद के लिए निकले। हालांकि बंद को लेकर आवश्यक सेवाओं में एम्बुलेंस, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को बाहर रखा गया था। लेकिन बावजूद इसके शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप बंद नजर आए और रोडवेज बसों के चक्के दोपहर तक जाम रहे। जिससे यात्री बे-बस नजर आए। उधर, दुसरी और बंद को लेकर किसी भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले तो एक दिन पुर्व अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने जिला कलक्टर और जिला एसपी को आमजन की सुरक्षा व एहतियातन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। अधिकांश जिलों में कलक्टर ने स्कूल, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है। कुछ जिलों में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। जिले से बाहर की बात करें तो भरतपुर में संभागीय आयुक्त ने नेटबंदी के आदेश जारी किए।
वहीं रोडवेज प्रबंधन ने बस संचालन में सावधानी बरतने के लिए कहा। जबकि प्रदेश व जिलों में एससी-एसटी संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवार टोलियां गठित की गई हैं। भीलवाड़ा शहर में बंद के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कल कलक्ट्रेट सभागार में व्यापारिक संगठनों, अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें कलक्टर ने कहा कि जिले में बंद को लेकर संगठन कानून की पालना सुनिश्चित कर शांतिपूर्ण तरीके से सभी वर्गों में समन्वय व ज्ञापन देने आते समय कानून की पालना करें। बंद समर्थक किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, लाठी व डंडे लेकर नहीं चलेंगे। जाति, धर्म व वर्ग के खिलाफ नारे नहीं लगाएं। डीजे अन्य ध्वनि प्रसारण यंत्र आदि नहीं बजाएं