मांगलियावास थाना क्षेत्र केसरपुरा में आकाशीय बिजली से दीवार गिरी 12 बकरियां दबाने से मरी
Ajmer News : मांगलियावास थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव आकाशीय बिजली तेज बारिश के कारण दीवार अचानक दीवार ढह गई और 12 बकरियां दब गई सभी बकरियों की मौत हो हो गई सरपंच शक्ति सिंह रावत ग्राम पंचायत केसरपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्ना देवी पत्नी रामदेव सिंह की बकरियां बारिश के सात आकाशीय बिजली के कारण एक दीवार के सहारे खड़ी थी की दीवार अचानक गिर पड़ी और सारी बकरियां दीवार के नीचे दब गई। आकाशीय बिजली गिरने से दीवार गिरी और बकरियों के दबने की सूचना पर की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हुए मोक पर मागंलियावास पुलिस पुलिस पहुँच कर और बकरियों को बाहर निकाला तो समस्त बकरियां मर चुकी थी। सरपंच शक्ति सिंह रावत ने गांव में दीवार ढहने से बकरियां मरने पर दुख प्रकट करते हुए कहे कि इस परिवार के पास बकरियों के द्वारा ही जीवन यापन किया जा रहा था और अब बकरियां मर जाने से जीव कोपार्जन का साधन भी खत्म हो गया है। सरपंच शक्ति सिंह रावत द्वारा घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।