जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याण महोत्सव उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
अंराई उपखंड के छोटा लांम्बा गांव मे श्री पद्मप्रभू दिगम्बर जैन जिनालय में जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया,इस हेतु सर्वप्रथम पार्श्वनाथ भगवान के कलशाभिषेक एवम ,चतुर्थ कलश , यात्रा पंचामृत अभिषेक ,एवम वृहत शांतिधारा की गई इसके पश्चात श्री जी की पूजा अर्चना कर श्री जी के मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव पर निर्वाण मोदक चढ़ाया गया एवम श्री जी मंगल आरती की गई ,इस अवसर पर प्रदीप गंगवाल,महेंद्र गोधा,राकेश काला ,अंकित अजमेरा,सुरेंद्र गोधा ,गोपी लाल काला,ललित गोधा ,सुरेंद्र अजमेरा,नीतू जैन ,रतनी जैन ,सुरेश जैन,सुशीला जैन,रेखा जैन,मंजू जैन,मैना जैन आदि श्रावक श्राविका उपस्थित थे