नाग नंचमी पर कांवडियो ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक
संजीव पाराशर अंराई: शुक्रवार को शिव भक्त पुष्कर से जल लेकर आए कावडियो ने जाट मौहल्ला स्थित शिव मंदिर मे सभी कावडियो ने शिव मंदिर में बम भोले के जयकारे के साथ भक्तों एवं कांवड़ियों ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक शिव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर मंदिर में भक्तों व कांवडियो का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड पडा भगवान शिव पर कावड़ियों ने गंगाजल दूध दही घी शक्कर बेलपत्र भांग धतूरा व जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया कांवडियो ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ बाबा का आशीर्वाद लिया उसके पश्चात भगवान शिव का मनमोहक श्रृंगार कर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया पंडित प्रेमचंद व्यास व जगदीश काकनियावास ने विधि विधान से पूजा-पाठ सम्पन्न करवाई कांवडियो मे बसराम भामू आयुष भामू सुरेन्द्र भामू जीतराम भामू लक्की झाडूंदा सन्नी झाडूंदा घनी शंकर जांगीड व श्रदालू उपस्थित थे