आगामी छ माह मे रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी सुविधाजानक सौगात, कार्य हुआ शुरू
मदनगंज-किशनगढ़ l किशनगढ़ के रेलवे स्टेशन पर चार एस्केलेटर व दो लिफ्ट लगाने के लिए दिये गए लेआउट अनुसार फुट ओवर ब्रिज के पास स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर युद्ध स्तर पर खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया है l
भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने बताया के उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर डी. ई. एन. महेश चंद मीणा द्वारा जयपुर की अक्षय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी को दोनों प्लेटफार्म पर आने जाने हेतु चार एस्केलेटर तथा दो लिफ्ट लगाने हेतु जारी लगभग सवा दो करोड रुपये के कार्य आदेश में आगामी छ: माह में कार्य पूरा करने की सख्त हिदायत के चलते ठेकेदार कंपनी द्वारा खुदाई के साथ-साथ फुट ओवर ब्रिज के पास वाले जल सुविधा केंद्र, विद्युत खंबे व रेल्वे उपकरण तथा प्लेटफार्म के टिन शेड हटाये जाने की कार्रवाई की जा रही है l
पाटनी के अनुसार सन 2017 में उद्घाटित किशनगढ़ का भव्य विशाल रेलवे स्टेशन परिसर में एक लंबे भूमिगत मार्ग तथा 75 सीढ़ियों वाली डबल स्टेट हाईटेक फुट ओवर ब्रिज से रेल यात्रियों को एक दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में भारी मुश्किलों से मुक्ति के साथ ही आगामी छ:माह में दो लिफ्ट व चार एस्केलेटर लगाए जाने का कार्य, रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर आवागमन के लिए फुट ओवर ब्रिज के संगम से यात्रियों के अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व दिव्यांगों तथा मरीजों के आदि के लिये सुविधाजनक सौगात सिद्ध होगी l