विश्व आदिवासी दिवस पर होगा रक्तदान का आयोजन
मीना विकास एवं शोध संस्थान अजमेर विश्व
अजमेर | मीना विकास एवं शोध संस्थान, अजमेर के तत्वाधान में 9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें लगभग 50 सदस्य रक्तदान करेंगे। इस अवसर पर जेएलएन अस्पताल ब्लड बैंक के डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जाएगा।
शाम 6:00 से 8:00 बजे तक एक विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सी.आर. मीणा, सेवानिवृत्त (आईएएस) होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि एस.आर. मीना, सेवानिवृत्त (सीपीएमजी) होंगे। मुख्य वक्ता टीकम मीना, प्रधानाचार्य, रहेंगे। इस आयोजन में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रहेगी।
रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को इस आयोजन में रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन का स्थल मीना कंपलेक्स, भुनाभाय, अजमेर रोड पर होगा।