जिला प्रभारी सचिव रहे जिले के दौरे परराजकीय व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी
केकड़ी , 8 अगस्त। जिला प्रभारी सचिव एवं श्रम कारखाना, बॉयलर एवं ईएसआई विभाग के प्रमुख साशन सचिव डॉ पृथ्वी बुधवार को केकड़ी जिले के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने भिनाय ब्लॉक में विभिन्न राजकीय व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने भिनाय ब्लॉक में स्थित कृषि कार्यालय, आर्थिकी एवं सांख्यिकी कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन के हितों के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था, आमजन के लिए उपलब्ध पेयजल व्यवस्था एवं कार्यालयों में फाइलों के रखरखाव हेतु रिकॉर्ड संधारण व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भिनायआईटी केंद्र से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा के संदर्भ में संचालित वीसी में भी भाग लिया।
अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी
प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चार कार्मिकों, अतिरिक्त विकास अधिकारी बुधराज कुम्हार, प्रगति प्रसार अधिकारी अनीता चौधरी, कनिष्ठ सहायक महेंद्र बैरवा एवं सहायक कर्मचारी पुष्पा देवी को , कृषि कार्यालय में कार्यालय समय में अनुपस्थिति पर कृषि अधिकारी सुरेश भांभी को, आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मुरलीधर दायमा एवं संगणक संजय कुमार शर्मा को तथा महिला एवं बाल विकास कार्यालय में अनुपस्थिति पर कार्यवाहक सीडीपीओ कविता डाबी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।