केसरपुरा वीर तेजाजी महाराज का मेला आज
अजमेर | वीर तेजाजी महाराज केसरपुरा मेले का होगा आयोजन आज 9 अगस्त को भावी आयोजन होगा मेले में झूले लग गये मेले में दुकानदारों ने अपनी दुकानें न सजाना शुरू कर दी है केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत ने बताया ग्राम पंचायत केसरपुरा मेले में बिजली ,पानी, लाइट , चिकित्सा कि संपूर्ण तैयारियां पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफ़िक व्यवस्था इस मेले में CCTV तहत रहने की भी व्यवस्था की गई है । उपखण्ड अधिकारी द्वारा मेला मजिस्ट्रेट पीसांगन तहसीलदार राम किशोर पी जी को नियुक्त किया गया है। श्री वीर तेजाजी महाराज का मेले की तैयारियां जोरों पर हैं मेला कमेटी के अध्यक्ष बिरम सिंह रावत, सरपंच शक्ति सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत पंचायत समिति सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी अशोक पूनिया, कैलाश नंबरदार, भवानी सिंह, लड्डू सिंह, मदन सिंह पूर्व सरपंच, रामकरण सिंह, गोपी सिंह, मेला कमेटी के मेंबरों के साथ मेला व्यवस्था की जायजा लिया मेले में हर वर्ष की भांति झूले,दुकानदारों द्वारा मेले में दुकान लगाई जा रही है रावत ने बताया कि मेले में झंडा ग्राम पंचायत के सर पूरा क्षेत्र के गांवों से झण्डा आएंगे शाम को 5:15 बजे तेजाजी महाराज के मंदिर पर झंडे चढ़ाया जाएंगे मेले को लेकर गाँव में बड़ी हार और उल्लास का माहौल है। कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा ओपनिंग मैच 11:00 बजे ड्रॉ डालने के बाद आयोजित होगा कबड्डी की टीमों रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है मोबाइल नंबर 9829648672 पर कबड्डी के 18 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया । प्रथम कबड्डी विजेता टीम को 21000 का नगद एवं पुरस्कार उपविजेता टीम को 11000 नगद एवं पुरस्कार रखी गई है। मेला व्यवस्था की बैठक आयोजित हुई बैठक सरपंच शक्ति सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक मेला कमेटी अध्यक्ष बिरम सिंह, ॰झुमी देवी पूर्व सरपंच, रामदेवसिंह, चंपा सिंह, भेरू सिंह प्रेम, सिंह ,शंकर सिंह, गोपी सिंह अर्जुनपुर वाले ,भंवर सिंह ,विजय सिंह, भंवर सिंह जोशी ,हरबु सिंह, विजय सिंह गोड, महावीर प्रसादवैष्णव, नारायण सिंह, देवी सिंह भगत, गणेश सिंह उप सरपंच, भंवर सिंह, नारायण सिंह, गणेशसिंह, सोहन सिंह, मुन्ना सिंह फौजी, मोहन सिंह मेंबर ,पूनम सिंह वार्ड पंच, बाबूलाल ,भागु महाराज,दुर्गा सिंह ,कामा सिंह ,शौकीन सिंह, मोटा सिंह, कालू सिंह, शायर सिंह, हरि सिंह ,हरजी सिंह, रामकरण सिंह, हनुमान राम, किशन लाल, मदनलाल, सोहन महाराज, सूरजमल, साबू कुमार, नंदलाल कुमार, नोरत कुमार, नोरतमल वकील घीसालाल, नोरत पांचाल, प्रेम सिंह वार्ड पंच, मदनलाल सेन, रमेश चंद सेन गणपत लाल सेन, विष्णु जांगिड़, जितेंद्रजोशी, नाथू भारती, खाकी रामभारती, दुर्गा जी टेलर, कमल पूर्व सरपंच, दुर्गा सरगरा, शंकरजाचक, गुलाबचंद, पप्पू मेघवंशी,शायर लाल, रामचंद्र मिस्त्री, बद्री लोहार, बुद्ध लोहार, कालू लोहार, आदि उपस्थित रहे