सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
जिला परिषद, अजमेर। सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. भंवरलाल नट निवासी अंराई ने अवगत कराया कि वह निर्धन, अनाथ तथा असहाय है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. दिनेश जाट ने अवगत कराया कि ग्राम दिलवाड़ा में निलम पत्नि भागचन्द ने आबादी भूमि पुलिया के पास टिनषेड का निर्माण कर कब्जा कर रखा है। प्रार्थी ने उचित कार्यवाही कर आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
3. रंजनी खंगारोत निवासी ग्राम गोला ने अवगत कराया कि प्रार्थिया एवं उनके पति दोनो मूक बधिरता की अपंगता से ग्रसित है। प्रार्थिया के परिवार की आय मात्र सामाजिक सुरक्षा से प्राप्त होने वाली राषि ही है। प्रार्थिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. श्रवण सिंह रावत जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि बडल्या से श्रीनगर रोड घाटी पर करीब 2-3 दिन पहले दीवारे टूट गई है। यह रोड़ अजमेर से श्रीनगर का एक मात्र रास्ता होने के कारण यह रोड़ हमेषा व्यस्त रहता है। दिवारे टूटने की वजह से आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जल प्रभा से दुरभाष पर वार्ता की तो उन्होने बजट नही होने की बात कही। प्रार्थी ने बडल्या से श्रीगनर रोड घाटी की दिवारों को अतिषीघ्र ठीक करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. विजय कवंर सरपंच ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत केबानिया द्वारा सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया परन्तु समायोजन नही हुआ तथा ग्राम पंचायत को समायोजन राषि आज तक प्राप्त नही हुई है। प्रार्थियां ने स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत निर्मित सार्वजनिक शौचालयों का समायोजन करवाने एवं भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में सम्मानीय सदस्यगण सहित अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, शंकर लाल मीणा उपनिदेषक कृषि विभाग, डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनिल व्यास उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बबिता जाखड़ वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद, अजमेर, हेमन्त कुमार शर्मा प्रतिनिधि जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुख्यालय, पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, डी.एस. दायमा परियोजना अधिकारी (लेखा), हरीष वरनजानी अधिषाषी अभियंता (जलग्रहण), कबीर अख्तर अधिषाषी अभियंता (नरेगा), अनिल अरोड़ा अधिषाषी अभियंता (पं.रा.), सोनराज मीणा सहायक अभियंता (नरेगा) विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिषन जिला परिषद अजमेर, दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।