राजस्थान विनियोग 3 विधेयक, 2024 और राजस्थान वित्त विधेयक
जयपुर, 29 जुलाई। राज्य विधानसभा ने सोमवार को राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2024 और राजस्थान वित्त विधेयक, 2024 को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दोनों विधेयकों को सदन में प्रस्तुत किया। दोनों विधेयकों पर हुई चर्चा तथा इस पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के वक्तव्य के बाद सदन ने दोनों विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2024 के पारित हो जाने से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान विभिन्न प्रभारों का चुकारा करने के लिए राज्य की समेकित निधि में से 50,60,91,15,57,000 रुपये (पांच लाख छ: हजार इक्यानवे करोड़ पन्द्रह लाख सत्तावन हजार रुपये) की राशि के उपयोग के लिए अधिकृत किया गया।