प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य प्रसंस्करण उधोग उन्नयन योजना व सीमांत किसानो को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ
प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य प्रसंस्करण उधोग उन्नयन योजना ,पीएम एफ.एम.वाई के तहत लघु व सीमांत किसानो को आत्म निर्भर बनाने हेतु आज अजमेर जिला कृर्षि मंडी मे एक कार्यशाला का आयोजन हुआ
पीएम एफ वाई योजना के जिला रिसोर्स पर्सन अजेन्द्र सिंह ने बताया की कार्यशाला मे
राजस्थान एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर पूजा टाँक, ने पीएम एफवाई योजना की जानकारी देते हुए बताया की किसान अब अपनी उपज से उधोग लगा सकते है उन्हें कार्यशाला मे मोजूद किसानो व व्यापारियों को योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी
एसपीएमयू टीम मेंबर तनवी सिंह
ने कहा की पीएम एफवाई योजना से लाभान्वित किसान अब आत्मनिर्भर बन रहे है उन्हें योजना के तहत नमकीन उधोग ,मसाला उधोग ,आवला केन्डी,गुलकंद, गुलाब जल सहित अन्य उधोगो की स्थापना तथा प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी कृर्षि मंडी सचिव मदन लाल सैनी
ने एक जिला एक उत्पाद के तहत अजमेर जिले मे विभिन्न उत्पादों की जानकारी देते हुए आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया जिला रिसोर्स पर्सन अजेंद्र सिंह ने उपस्थित किसान व व्यापारियों से योजना के तहत पूछे गये सवालो के जवाब देते हुए बंताया की अजमेर जिले मे काफी किसानो ने पीएम एफ वाई योजना के माध्यम से अपने उधोग की स्थापना कर आज आत्मनिर्भर बन अन्य को रोजगार भी मुहैय्या करवा रहे है कार्यशाला मे
उद्यमी जय किशन चौधरी, ताराचंद चौरटिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष टीकम दास अगनानी, डीआरपी विजय शेखावत, अनेक उद्यमी शाहरुख खान, राजेश जांगिड़, योगेंद्र कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे