ईआरसीपी परियोजना की डीपीआर के आधार पर बूंदी जिले के लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों का निर्धारण – जल संसाधन मंत्री

Cabinet Minister Suresh Singh Rawat
जयपुर, 24 जुलाई। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि पीकेसी-ईआरसीपी एकीकृत परियोजना में लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में बूंदी जिला भी शामिल है। योजना की विस्तृत डीपीआर बनने के बाद ही जिले के लाभान्वित क्षेत्रों का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा।
जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
इससे पहले विधायक चुन्नीलाल सी. एल. प्रेमी बैरवा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि ईआरसीपी के संशोधित प्रारूप, संशोधित पार्वती कालीसिंध लिंक (पीकेसी-ईआरसीपी एकीकृत) से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों (नवगठित 21 जिलों) में बूंदी जिला भी सम्मिलित है। बूंदी जिले में लाभान्वित होने वाले क्षेत्र का निर्धारण राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण (NWDA) द्वारा परियोजना की तैयार की जा रही डी.पी.आर. के अनुसार होगा। अत: केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वित क्षेत्र का विवरण डी.पी.आर. प्राप्ति उपरांत ही उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित/संभव होगा।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की