शाहपुरा डाकघर में डाक चौपाल में बताई योजनाएं
शाहपुरा | मुख्य डाकघर में मंगलवार को डाक चौपाल आयोजित हुई। कार्यक्रम में शाहपुरा के पार्षद मौजूद रहे। इस अवसर पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आरडी (रिकरिंग डिपॉजिट), एसबी (सेविंग बैंक), सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, ग्रामीण डाक बीमा, आरपीएलआई (रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस), और पीएलआई (पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस) के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान एक बाइक रैली भी निकाली गई, जिसमें शाहपुरा एसओ में आने वाले सभी जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवकों) ने भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य डाक सेवाओं और योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदों और डाक विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित ग्राहकों के सवालों का समाधान किया।