Home » सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

0

अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।


1. टील सिंह ग्राम राजियावास, जवाजा ने अवगत कराया कि वह बीपीएल श्रेणी में आता है पशु आश्रय स्थल हेतु प्रार्थी द्वारा कई बार ग्राम पंचायत में आवेदन किया जा चुका है परन्तु आज दिनांक तक भी कोई कार्यवाही नही की गई है। जब प्रार्थी द्वारा इस संबंध में जानकारी चाही गई तो ग्राम पंचायत राजियावास के ग्राम सेवक डूंगर सिंह द्वारा प्रार्थी से अभद्र व्यवहार किया गया तथा गाली गलौच की गई एवं कहा गया कि तू इस ऑफिस में आने लायक नहीं है। प्रार्थी ने पशु आश्रय स्थल स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. मोहन निवासी षिवपुरा करनेस तह. पीसांगन ने अवगत कराया कि ग्राम का राशन डीलर शराब पीकर राशन का वितरण करता है तथा गाली गलौच करता है। राषन डीलर द्वारा बकाया गेंहू भी नही दिया जा रहा है। इस बाबत् थाने में रिपोर्ट भी दी गई परन्तु आज दिनांक तक भी कोई कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने न्याय दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
3. पोलू राम निवासी तलाई मौहल्ला ग्राम गगवाना जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के घर के सामने सरकारी रोड है उस रास्ते पर प्रार्थी के पडौसी महेन्द्र व सुरेन्द्र पुत्र प्रभु लाल तथा बिषन लाल नवल रास्ता बंद कर अवैध अतिक्रमण कर रहे है। रोक टोंक करने पर मारपीट करने के लिये उतारू हो जाते है तथा मेरा हवा पानी भी बंद हो रहा है। प्रार्थी ने रास्ता दिलवाने एवं न्याय दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
4. भागचन्द राजोरिया निवासी शनि मंदिर के पास वार्ड नं. 4 मु.पो. राजगढ ने अवगत कराया कि प्रार्थी एक विकलांग है। प्रार्थी ने पशु आश्रय स्थल हेतु संबंधित दस्तावेज ग्राम पंचायत में दिनांक 15.09.2022 को जमा करा दिये है। जिसे जेटीओ द्वारा ऑनलाईन कर दिया गया। प्रार्थी ने पशु आश्रय स्थल शीघ्र स्वीकृति दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
5. मोहन लाल शर्मा निवासी जसवन्तपुरा पंचायत लोहरवाडा तह नसीराबाद ने अवगत कराया कि प्रार्थी को पूर्व में राषन सामग्री नियमित रूप से मिल रही थी परन्तु प्रार्थी द्वारा पूर्व में डीलर की कायषैली के संबंध में षिकायत की गई थी, जिस कारण अब प्रार्थी का राषन कार्ड बन्द कर दिया गया। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी संतोषप्रद जवाब नही दिया गया। जब नये राषन डीलर से के.वाई.सी. करवाई गई तो उसने बताया कि राषन कार्ड बंद नही हुआ है बंद करवाया गया है। प्रार्थी ने राषन कार्ड पुनः चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. शंकर सिंह राठौड़ ग्राम कीटाप ग्राम पंचायत कुम्हारिया ने अवगत कराया कि ग्राम कीटाप में एक आंगनबाड़ी केन्द्र है परन्तु आबादी अधिक होने के कारण एक और आंगनबाड़ी केन्द्र की आवष्यकता है। प्रार्थी ने नया आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक बिन्दुः- सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद के अधीनस्थ विभागो एवं जिला परिषद स्तर के अधिकारियों की बैठक में प्रदान किये आवष्यक निर्देषः-
1. अधीनस्थ विभागो में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समय-समय पर जिला परिषद परिसर में स्थित फ्लैक्स बोर्ड पर प्रर्दर्षित की जावे ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हों।
2. जनसुनवाई में ज्यादात्र प्रकरण गरीब व असहाय ग्रामीणजन को पात्र होते हुऐ भी लाभ नहीं मिलने के प्राप्त होते है ऐसे सभी प्रकरणों पर मानवीय संवेदना रखते हुऐ कार्यवाही करें और योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुचाने में हमारे साथ कंन्धे से कन्धा मिलाकर चलें।
3. सामुदायिक शौचालय परिसरों के प्रस्ताव तत्काल भिजवावें ताकि स्वीकृति की कार्यवाही की जावें।
4. महानरेगा में व्यक्ति लाभ के कार्यो को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक ग्रामीण जन को लाभ प्रदान करें।
5. पौधारोपण कार्य को प्राथमिकता प्रदान कर आपके अधीनस्थ ग्राम पंचायतों के उद्यान, श्मषान, खेल मैदान व तालाबों के करीब पौधारोपण करें पौधारोपण हेतु जनप्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों व एनजीओं का उपयोग भी करें।
बैठक में जिला परिषद सदस्यगण पुखराज पहाड़िया, सुरज्ञान रामसिंह, लाल तवंर, सहित अन्य सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य नन्दाराम चौधरी सहित अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर,शंकर लाल मीणा उपनिदेषक कृषि विभाग, डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनिल व्यास उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, तारामती वैष्णव उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, बबिता जाखड़ वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद, अजमेर, हेमन्त कुमार शर्मा प्रतिनिधि जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुख्यालय,  डी.एस. दायमा परियोजना अधिकारी (लेखा), विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिषन जिला परिषद अजमेर, दिलीप जादवानी अधिशासी अभियंता, जलग्रहण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajmer zila parishad ceo abhishek khanna ias appeal to the general public Govind Singh Dotasara Dance Goes Viral First Phase Voting In Rajasthan WELCOME TO AJMER DISTRICT