Ajmer : मदन दिलावर का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 19 जुलाई। शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर रविवार 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे मार्बल एसोशिएसन के साथ पर्यावरण महोत्सव एक पेड़ देश के नाम पर शान्ति स्मारक जयपुर रोड़ किशनगढ़ में चर्चा करेंगे। इसके पश्चात सलेमाबाद के राधा सर्वेश्वर मन्दिर में सन्त सम्मेलन (पर्यावरण एवं गौरक्षा) के संरक्षाणार्थ में भाग लेेंगे। उनके द्वारा दोपहर 2.30 बजे अमृत महोत्सव पर्यावरण पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। वे अपराह्न 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे भारत विकास परिषद एवं अन्य संगठनों के साथ होटल क्रॉस लेन में अमृत पर्यावरण महोत्सव के अन्तर्गत एक पेड़ देश के नाम पर चर्चा करने के पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की