पुर्व मे जहा अंकेक्षण किया गया उन पंचायतों से शिकायतें जिला परिषद आ रही है अंकेक्षण कही खानापूर्ति तो नही ?
जिला परिषद की 22 ग्राम पंचायतों मे सामाजिक अंकेक्षण होगा
*दल किन पंचायतों मे जायेगा इस की जानकारी नही दी गयी
*पुर्व मे जहा अंकेक्षण किया गया उन पंचायतों से शिकायतें जिला परिषद आ रही है अंकेक्षण कही खानापूर्ति तो नही ?
*
अजमेर // अजमेर जिला परिषद के अधिन जवाजा तथा केकडी पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों मे 20 जुलाई तक सामाजिक अंकेक्षण कर काम के भोतिख सत्यापन के साथ ही काम की गुणवक्ता की जांच की जायेगी
तथा 21 जुलाई को ग्राम सभा मे उसे पढ कर सुनाया जायेगा
अजमेर जिला परिषद के लोकपाल सुरेश सिंधी के अनुसार महात्मा गाँधी नरेगा योजना व स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कार्यो की जांच अंकेक्षण दल मौके पर जा कर करेगा
साथ ही दस्तावेजो की भी जांच की जाएगी मनरेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो अंकेक्षण दल के सदस्य तथा जिला परिषद स्तर पर लोकपाल सुरेश सिंधी से कर सकते है साथ ही शिकायत को साधारण डाक द्वारा भी जिला परिषद लोकपाल को भिजवाई जा सकती है
कहा अंकेक्षण होगा ईस की जानकारी नही
जवाजा तथा केकडी पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों मे सामाजिक अंकेक्षण तो होगा परन्तु किन पंचायतों मे किया जायेगा दल प्रभारी कौन होगा उस की जानकारी नही दी गयी न ही अंकेक्षण दल के सदस्य व प्रभारी के नम्बर सार्वजनिक किये गये एसे मे शिकायत कर्ता कहा किसे शिकायत करे यह जानकारी नही दी गयी
*अंकेक्षण के बाद भी जिला परिषद स्तर पर पहुंच रही है शिकायतें
महात्मा गाँधी नरेगा योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कार्यो की गुणवत्ता जांच तथा कार्यो के भौतिक सत्यापन एवं लाभार्थी से मुलाकात कर यह सुनिश्चित करना की लाभ सही व्यक्ति को मिला है या नही इसे लेकर जिला स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण दल का गठन किया गया है यह दल पंचायत स्तर पर जा कर कार्यो की जांच कर करता है तथा व्यय राशि ,कार्य की गुणवत्ता सहित विभिन्न बिन्दु पर क्रमवार सत्यापन करता है लेकिन इन सब के बावजूद जिला स्तर पर शिकायतें पहुंच रही है एसे मे कहा जा रहा है अंकेक्षण दल के द्वारा अंकेक्षण मे लीपा पोती की जा रही है जिला स्तर से यह सूचना तो दी जाती है की कितनी पंचायतों मे अंकेक्षण किया जायेगा परन्तु अंकेक्षण किन पंचायतों मे होगा अंकेक्षण के बाद पंचायतों मे क्या खामिया पाई गयी यह जानकारी नही दी जाती एसे सामाजिक अंकेक्षण केवल कागजी बन कर रह गया है
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839