मंत्री रावत ने बजट में कराई पुष्कर कॉलेज में दर्शनशास्त्र और विज्ञान संकाय एवं कड़ेल और बुबानी पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत की घोषणा

Cabinet Minister Suresh Singh Rawat
*मंत्री रावत ने बजट में कराई पुष्कर कॉलेज में दर्शनशास्त्र और विज्ञान संकाय एवं कड़ेल और बुबानी पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत की घोषणा**_पुष्कर विधानसभा क्षेत्र को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत दिला रहे नित नई सौगातें_*जल संसाधन मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने बताया कि पुष्कर के राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए इस शैक्षणिक सत्र से कॉलेज में नवीन दर्शनशास्त्र और विज्ञान संकाय की घोषणा बजट में करा दी हैं। अब छात्रों को विज्ञान संकाय के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि, पुष्कर शहर सहित आसपास के 50 गांवो के विद्यार्थियों को इससे बहुत आर्थिक बचत होगी एवं अन्यत्र आवागमन में खर्च होने वाले समय की भी बचत होगी। जिससे हमारे पुष्कर क्षेत्र के विद्यार्थी अब अधिक समय अपने अध्ययन को दे पाएंगे।नवीन विज्ञान संकाय और दर्शनशास्त्र की घोषणा होने की सूचना प्राप्त होते ही पुष्कर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों व अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने दूरभाष पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का धन्यवाद व्यापित किया।इसी के साथ मंत्री रावत ने बजट में ग्राम कड़ैल और बूबानी के पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी कराई है। जिससे अब इन गांवों के आसपास के 15-15 गांवों के ग्रामीणों के पशुओं की चिकित्सा भी सुलभ उपलब्ध हो पाएगी। क्योंकि इन क्षेत्रों में काफी तादात में पशुपालक निवास करते हैं, अतः इस घोषणा से पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।