Ajmer : वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन

अजमेर 9 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 13.07.2024 को वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। लोक अदालत की भावना से बढ़ी संख्या में वादी व परिवादीगण ने अपने मसलों पर सहमति जताते हुए सुलह की व वर्षो से चल रहे विवाद एवं मानसिक व आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पायी। प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का शुभारंभ आज प्रातः 10ः00 बजे संगीता शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), अजमेर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के क्रम में अपै्रल माह से ही तैयारिया शुरू कर दी गई थी। संगीता शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,(जिला एवं सेशन न्यायधीश) अजमेर एवं महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर की अध्यक्षता में अजमेर न्यायक्षेत्र के विभिन्न न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की जाकर लम्बित प्रकरणो के राजीनामे की भावना से निस्तारण हेतु समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सचिव द्वारा अजमेर न्यायक्षेत्र की विभिन्न बार काउंसिल के अधिवक्तागण के साथ चर्चा की गई व उन्हें अधिकाधिक प्रकरणो के निस्तारण हेतु प्रेरित किया गया। उन्होने अधिवक्तागण को पक्षकारो को लोक अदालत की भावना के अनुरूप राजीनामे से प्रकरणो के निस्तारण करवाने के आवश्यक निर्देश दिये ताकि पक्षकारान को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त राजस्व प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन प्रकरणो को अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने हेतु विभिन्न विभागो के नोडल अधिकारी, बैंक एवं निजी वित्तीय संस्थान के साथ समय समय पर बैठक की गई। उक्त सभी प्रयासो के फलस्वरूप ही वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन संभव हो सका है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल अयोजन के लिए अजमेर मुख्यालय पर 22 बेंचो का गठन किया गया (न्यायलयों के लिए 6 बेंच, राजस्व मंडल अजमेर के लिए 1 बेंच, राजस्व प्रकरणों के लिए एक बेंच, तथा स्थाई लोक अदालत एवं जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग द्वारा चिन्हित किए गए प्रकरणों के लिए एक बेंच, प्री लिटिगेशन प्रकरणों के लिए बेंच) गठित की गई है। ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद तालुका पर दो दो बेंच जिनमें एक न्यायालयों द्वारा चिन्हित किए गए प्रकरणों के लिए तथा एक बेंच राजस्व प्रकरणों के लिए गठित की गई। सरवाड़, विजयनगर, पुष्कर, मसूदा के लिए एक -एक बेंच गठित की गई। इस प्रकार कुल 22 बैंच गठित की गई है। इस प्रकार कुल 22 बेंचों का गठन किया जाकर प्रकरणो के अधिकाधिक निस्तारण का प्रयास किया गया। प्रत्येक बेंच में न्यायिक प्रकरणों के लिए गठित की गई बेंच मंे एक पैनल अधिवक्ता को सदस्य बनाया गया तथा राजस्व प्रकरणों के लिए गठित की गई बेंच में सेवारत राजस्व अधिकारी को सदस्य बनाया गया। मुख्यालय पर स्थित समस्त पैरा लीगल वोलेंटियर्स की ड्यूटी लोक अदालत के प्रचार प्रसार एवं हेल्प डेस्क पर लगाई गई।
उक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के क्रम मंे विभाग के पैरा लीगल वोलेंटियर्स द्वारा आयोजित किये जाने वाले विधिक जागरूकता शिविरों के माध्यम से पैम्पलेट वितरित किए गए, विभिन्न दर्शनीय स्थानों पर पोस्टर लगवाए गए एवं आम जन को लेाक अदालत का महत्व एवं लाभों की जानकारी दी। इसी क्रम मंे मोबाइल वैन के द्वारा विभिन्न गांवों एवं शहरी क्षेत्र के इलाकों में विधिक जागरूकता दी गई।
अजमेर न्याय क्षेत्र में लम्बित 1 लाख से 2 लाख रू तक की राशि के एन. आई एक्ट के समस्त लम्बित प्रकरणों में पक्षकारान् को प्री काउसलिंग हेतु नोटिस जारी किए गए तथा निरन्तर प्री काउसलिंग आयोजित की गई।
दिनांक 13.07.2024 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दिनांक 09.10.2024 तक लगभग तक 50638 प्रकरण चिन्हित किए गए तथा जिनमें से प्री लिटिगेशन के 21,340 प्रकरण एवं 29298 न्यायालयों में लम्बित प्रकरण चिन्हित किए गए।
चिन्हित किये गये प्रकरणो में पक्षकारान के मध्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा नियमित प्रि-काउंसलिंग करवायी गई। प्रि-काउंसलिंग में 000 से अधिक प्रकरण सफल रहे तथा पक्षकारान द्वारा राजीनामे हेतु अपनी सहमति दी गई। चिन्हित किये गये प्रकरणो में न्यायालयो द्वारा 36824 नोटिस जारी किये गये तथा पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायतों पर डोर स्टेप काउसंलिग कैम्प का आयोजन किया गया।
इसी के साथ वाणिज्यिक न्यायालय में कुल 0000प्रकरणों को चिन्ह्ति किया गया जिसमें से 000 प्रकरण का निस्तारण गया तथा जिसमें 000000/-रू की राशि का अवार्ड पारित किया गया।
मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में 00000 प्रकरणों को चिन्ह्ति किया गया जिसमें से 330 प्रकरण का निस्तारण गया तथा जिसमें 000000 की राशि का अवार्ड पारित किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के निर्देशानुसार अजमेर न्यायक्षेत्र की विभिन्न न्यायालयों में प्री लिटिगेशन से संबंधित धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद से सम्बन्धित 0000 मामले रखे गए जिनमें से 000 मामलों का निस्तारण हुए व कुल 0000000 रुपए की अवार्ड राशि दी गई। बिजली, पानी, मोबाईल, आदि से संबंधित 00000 मामले रखे गए जिनमें से 367 मामले निस्तारित हुए व 000000 रुपए की अवार्ड राशि दी गई।
धारा 138 एन.आई. एक्ट से सम्बन्धित कुल 00000 मामले रखे गए जिनमें से 0000 मामले निस्तारित हुए एवं कुल 0000000/- रुपए की अवार्ड राशि दी गई।
इसके अलावा अन्य सिविल मामलों में 0000 मामले, वैवाहिक विवाद, बालको की अभिरक्षा, भरण पोषण में 0000 प्रकरण निस्तारित किये गये।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 00000 मामले रखे गए जिनमें से 000000 मामलों का निस्तारण हुआ और 00000/- रुपए की अवार्ड राशि हुई पारित।