अनाज मण्डी में व्यापारिक एसोशियशन ने लगाये 300 वृक्षमण्डी सचिव सैनी ने किया व्यापारियों का अभिनन्दन

अनाज मण्डी में व्यापारिक एसोशियशन ने लगाये 300 वृक्ष
मण्डी सचिव सैनी ने किया व्यापारियों का अभिनन्दन
अजमेर। मानसून के दौरान ब्यावर रोड़ स्थित कृषि मण्डी अनाज अजमेर हॉलसेल व्यापारिक एसोशियशन के अध्यक्ष माणक चन्द सिसोदिया के नेतृत्व में मण्डी के व्यापारियों ने 300 से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाये। पौधा रोपण के प्रभारी सुपरवाईजर रामेश्वर गुर्जर के अनुसार अनाज मण्डी व्यापारिक एसोशियशन के द्वारा लगभग 300 वृक्ष लगाये गये। प्रत्येक वृक्ष लगभग 12 से 15 फूट के बीच था। व्यापारिक एसोशियशन के अध्यक्ष माणक चन्द सिसोदिया ने कहा कि 10 फूट से बड़े 300 वृक्ष लगाये गये है। बड़े वृक्ष लगाने से पौधे जल्दी पनपते है तथा जानवर भी पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाते। मण्डी परिसर में 300 से अधिक पौधे लगाने पर मण्डी सचिव मदनलाल सैनी ने मण्डी व्यापारिक एसोशियशन के अध्यक्ष माणक चन्द सिसोदिया सहित सभी व्यापारियों का अभिनन्दन किया। इस दौरान सैनी ने कहा कि सभी को एक पेड़ माँ के नाम पर लगाना चाहिये। मण्डी परिसर में नीम, बील, शिशम, जामून के पौधे लगाये गये इस दौरान मण्डी व्यापारिक एसोशियशन के अध्यक्ष माणक चन्द सिसोदिया, सचिव अजय थदानी, अजमेर होलसेल मर्चेण्ट एसोशियशन के पारसमल बाकनिवाल, जय कुमार, मोहन खण्डेलवाल योगेश जैन, मन्नू प्रियानी, विनोद चंदवानी, चेतन, गूढ्ढू, राजू, पंकज जैन, सुनिल गोयल, राजेश, जगराज, प्रकाश, कंवरपाल, निकी सिसोदिया, पुरुषोत्तम सहित मण्डी परिसर के व्यापारी, कर्मचारी अधिकारी सहित हमाल व किसानों ने मिलकर पौधारोपण किया।