पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत…
प्रधान सीमा रावत को किया सम्मानित..
अजमेर। जिले की पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को प्रदेश में परिवार कल्याण एवं उत्कृष्ट कार्यों को लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया है।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2023 -24 में राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति का चयन किया गया गया था। पंचायत समिति की श्रेष्ठ सेवाओं को लेकर प्रदेश स्तर पर 11 जुलाई को पंचायत समिति की प्रधान सीमा रावत व जिला चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी ज्योत्सना रंगा को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया गया साथ ही पुरस्कार की राशि 7 लाख रुपए का चेक भी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
अजमेर ग्रामीण विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को जयपुर में आयोजित मुख्य समारोह में अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की प्रधान सीमा रावत को पुरस्कृत किया गया
पुरस्कार स्वरूप प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पंचायत समिति को प्रशस्ति पत्र व 7 लाख रुपए का पुरूस्कार मिला है
समाजसेवी अर्जुन सिंह रावत के अनुसार पुरस्कार से प्राप्त 7 लाख रुपए की राशि को पंचायत समिति क्षेत्र अजमेर ग्रामीण में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर खर्च किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर पहली बार अजमेर जिले का नाम रोशन करने वाली प्रधान सीमा रावत को सम्मानित होने पर जिले में खुशी की लहर है।
इस खुशी को लेकर पंचायत समिति के विकास अधिकारी शिवदान सिंह, समस्त पंचायत समिति सदस्यों व समस्त स्टाफ ने इसके लिए प्रधान सीमा रावत व प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अर्जुन सिंह रावत को शुभकामनायें दी है।