चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित हैं जैतारण : अविनाश गहलोत
अविनाश गहलोत के कैबिनेट मंत्री होने का प्रभाव झलका बजट में,
जैतारण विधानसभा सहित ब्यावर जिले को मिली ऎतिहासिक सौगातें
पाली,ब्यावर, 10 जुलाई। बुधवार को राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में राजस्थान को वर्ष 2047 तक विकसित राजस्थान बनाने के संकल्प को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी और विकासोन्मुखी घोषणाएं की गई।
बजट 2024-25 में जैतारण क्षेत्र को प्राप्त प्रमुख उपलब्धियां :
- बिजली व्यवस्था – जैतारण में 220 केवी का जीएसएस निर्माण कार्य की स्वीकृति
- खनिज विभाग – खान विभाग जैतारण में सहायक अभियंता (खनिज) कार्यालय की स्वीकृति
- चिकित्सा सुविधा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतारण को उप जिला अस्पताल में परिवर्तन,नवीन भवन निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रास
- पेयजल सुविधा – पाली, सोजत, जैतारण शहरों तथा 245 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति व पाईप लाइन सम्बन्धी कार्य हेतु 23 करोड़ 47 लाख रु की स्वीकृति
- सड़क सुविधा – समौखी से बलाड़ा, पृथ्वीपुरा से लौटोती, बलुन्दा से खराड़ी, कालब खुर्द से काणुजा, बुटिवास से रास, निमाज से चावण्डियां कलां, कांवलिया से आ. कालू सड़कों का सुदृढीकरण व चौड़ाईकरण (38 किमी.) लागत 30 करोड़ रु