Home » Rajasthan : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का तोहफा

Rajasthan : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का तोहफा

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

बजट में अजमेर को मिली खास तवज्जो, होंगे सैंकड़ों करोड़ के विकास कार्य

     अजमेर, 10 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत पहले बजट में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अजमेर को खास तोहफे दिए हैं। राज्य बजट में अजमेर को विशेष तवज्जो मिली है। जिले में सैंकड़ों करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इससे अजमेर के विकास को पंख लगेंगे।

·        उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिया कुमारी द्वारा दिए गए बजट भाषण में जिला सीमा अजमेर से भदून, जाखोलाई, उजोली, भैरवाई से उमामाल की ढाणी जिला सीमा नागौर तक एसएच 135 की 17 किमी दूरी के कार्य के लिए 25 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

·        केकड़ी-सरवाड़-नसीराबाद-सावर-देवली सड़क के उन्नयन का कार्य 15 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा।

·        केकड़ी-रामथला-नेगड़िया देवली सड़क के उन्नयन का कार्य 10 करोड़ रूपये से होगा।

·        नसीराबाद से मांगलियावास ब्यावर रोड सड़क के उन्नयन का कार्य 20 किमी. का होगा। इस पर 20 करोड़ रूपए लगेंगे।

·        एनएच 48 मकरेड़ा डोडियाना दांतडा कालेसरा तक सडक का नवीनीकरण एवं चौड़ाईकरण 14 किमी दूरी के लिए 10 करोड़ रूपए व्यय होंगे।

·        अजमेर में नसीराबाद रोड से अर्जुनलाल सेठी नगर योजना तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य 3 करोड़ 90 लाख रूपए से किया जाएगा।

·        ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर 350 किमी. की, कोटपूतली-किशनगढ़ 181 किमी. की, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किमी. की, ब्यावर-भरतपुर 342 किमी की तथा अजमेर-बांसवाड़ा 358 किमी की डीपीआर प्रस्तावित की गई है।

·        शहरी टर््रांसपोर्ट सेवाओं में विस्तार एवं सुदृढीकरण के लिए अजमेर में सिटी टर््रांसपोर्ट के लिए चरणबद्ध रूप से जीसीसी मॉडल आधारित इलेक्ट्रीक बसों का क्रय किया जाएगा। साथ ही ई-बसों के सुगम संचालन के लिए मोडर्न सेल्टर कम चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

·        किशनगढ-अजमेर में टाईल्स मेन्यूफेक्चरिंग पार्क की स्थापना की जाएगी।

·        वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर किशनगढ़ एवं सराधना के नवीन रेलवे स्टेशनों को टू लेन सड़क से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

·        किशनगढ़ में फ्लांइग ट्रेनिंग स्कूल शुरू की जाएगी।

·        अजमेर एवं किशनगढ़ की आईटीआई में थ्रीडी प्रििंटंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, फाइबर टू होम टेक्नीशियन, मल्टीमीडिया एवं एनीमेशन से संबंधित नवीन ट्रेड यथा आवश्यकता आरंभ करने का प्रावधान बजट में है।

·        जिला अस्पताल किशनगढ़ के भवन का निर्माण किया जाना भी बजट में प्रस्तावित हैं।

·        श्रीनगर में सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय स्थापित होगा।

·        बीसलपुर बांध से मोर सागर की लिंक का कार्य किया जाएगा।

·        नसीराबाद में नवीन कृषि मंडी की स्थापना की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajmer zila parishad ceo abhishek khanna ias appeal to the general public Govind Singh Dotasara Dance Goes Viral First Phase Voting In Rajasthan WELCOME TO AJMER DISTRICT