Ajmer : उपखण्ड स्तर पर गुरूवार 11 जुलाई तथा जिला स्तर पर 18 जुलाई को होगी जनसुनवाई

अजमेर, 10 जुलाई। जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई द्वितीय गुरूवार 11 जुलाई तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
लोक सेवाओं की सहायक निदेशक अपूर्वा परवाल ने बताया कि सरकार द्वारा जन अभियोग निराकरण के सम्बन्ध में जनसुनवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 11 जुलाई तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जुलाई को की जाएगी। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई उपखण्ड अजमेर की कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र, रूपनगढ, किशनगढ एवं पुष्कर की उपखण्ड कार्यालय में, उपखण्ड अंराई एवं पीसांगन की सम्बन्धित पंचायत समिति में तथा नसीराबाद उपखण्ड की जनसुनवाई के लिए श्रीनगर पंचायत समिति का स्थान निर्धारित किया गया है। अरांई की उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलकटर डॉ. भारती दीक्षित जनसुनवाई करेंगी। जिला स्तरीय जनसुनवाई तृतीय गुरूवार 18 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में होगी।
राजीनामे के जरिए पारिवारिक मुकदमों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 10 जुलाई। राष्ट्रीय लोक अदालत की प्री काउसलिंग के तहत् रामेश्वर चौधरी न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 द्वारा वर्ष 2023 से न्यायालय में तलाक एवं भरण-पोषण के लिए जय (परिवर्तित नाम) एवं आशा (परिवर्तित नाम) के लंबित प्रकरण में समझाइश एवं आपसी सहमति द्वारा दोनों पक्षों में राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से राजीनामा करवाया गया। इससे उनके मध्य चल रहे करीब 5 और प्रकरणों का निस्तारण हो गया। साथ ही दोनों पक्ष बिना किसी विवाद के साथ रहने को तैयार होने पर उन दोनों को पारिवारिक न्यायाधीश द्वारा एक-दूसरे को माला पहनाकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर महेन्द्र कुमार ढ़ाबी की उपस्थिति में दंपति को न्यायालय से विदा किया गया।