सांसद अग्रवाल बोले-बीसलपुर के पानी पर भीलवाड़ा का पहला हक: टेक्सटाइल पार्क से मिलेगा 25 हजार को रोजगार;
भीलवाड़ा: स्थानीय सांसद दामोदर अग्रवाल ने बीसलपुर बांध के पानी पर भीलवाड़ा के हक को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा का बीसलपुर के पानी पर पहला हक है, लेकिन हमें यह नहीं मिल रहा। इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल से आग्रह किया कि त्रिवेणी से कोटड़ी के बीच एक नया बांध बनाया जाए और जहाजपुर व शाहपुरा को रेलवे लाइन से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने इस पर आश्वासन दिया है।
अग्रवाल ने यह बातें जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डीएमएफटी फंड से 1.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जननी सुरक्षा वार्ड, इन्सेंटिव केयर यूनिट, और चिकित्सक स्टाफ क्वार्टर्स के लोकार्पण समारोह के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध के पानी पर भीलवाड़ा का अधिकार पहले से है। इसके लिए त्रिवेणी से कोटड़ी के बीच एक नया बांध बनाने का प्रस्ताव है, जो जहाजपुर और शाहपुरा को रेलवे लाइन से जोड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल ने इसके लिए सकारात्मक आश्वासन दिया है।
समारोह के दौरान उन्होंने भीलवाड़ा में बनने वाले टेक्सटाइल पार्क के बारे में जानकारी दी, जिससे 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क से टेक्सटाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर एक लाख करोड़ का होने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य केन्द्र के नए सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए अग्रवाल ने बताया कि इन्सेंटिव केयर यूनिट चार बेड का बनाया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। जननी सुरक्षा वार्ड में 20 बेड हैं, जिसमें डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को शिफ्ट किया जाएगा। मेडिकल स्टाफ के लिए सुविधा युक्त चार क्वार्टर्स बनाए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा ने क्षेत्र के विकास में प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि जहाजपुर में उप जिला अस्पताल बनाने और उसके लिए 20 बीघा जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, नंद भंवर सिंह, रामप्रसाद टांक, ब्रजराज खींची, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल मीणा, बीसीएमओ डॉ अशोक जाट, सीएससी प्रभारी डॉ नईम अख्तर, थानाधिकारी नरपत राम बाना, भाजपा नेता राकेश पत्रिया, कैलाश टेपण, महेंद्र खटीक, चिकित्सालय स्टाफ सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित थे।
समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।