पीसांगन के विकास अधिकारी कल बुधवाड़ा गांव में नाली-नालों की सफाई कर करेंगे, श्रमदान

पीसांगन, 4 जुलाई। पंचायत समिति पीसांगन के बुधवाड़ा पंचायत मुख्यालय है, लेकिन पिछले करीब 1 साल से बुधवाड़ा के मुख्य बाजार सहित प्रमुख मार्गों की नाली एवं नाले अवरूद्ध पड़े हैं। जिसके कारण बाजार और गांव की मुख्य मार्गों पर गंदा पानी इस तरह से फैला रहता है कि बड़े बुजुर्ग, महिला और बच्चे निकल नहीं पाते हैं। वहां से कोई पैदल निकलने की कोशिश करते हैं तो गंदे पानी में फिसल कर गिर जाते हैं।
विधायक रामस्वरूप लाम्बा के निर्देश पर विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ने गुरुवार को बरसात की बूंदा-बांदी के दौरान बुधवाड़ा गांव में बाजार और नालों का जायजा लिया।
जायजा लेने के दौरान पंचायत के पंच और गणमान्य नागरिकों ने बताया कि स्थानीय सफाई करने वाले खुद सफाई समय पर करते नहीं है और बाहर से किसी को सफ़ाई के लिए बुलाते हैं तो वे उनको भगा देते हैं।
गंदा पानी और नाली नालों की सफाई के बारे में चर्चा हुई तब विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मैं खुद अपने हाथों से शुक्रवार को नाली एवं नालों की सफाई की शुरुआत कर श्रमदान करूंगा और हम सब मिलकर गांव को स्वच्छ बनाएंगे।
विकास अधिकारी के इस नवाचार से स्थानीय पंच एवं मौजिज लोगों ने भी स्वैच्छिक श्रमदान करने का भरोसा दिया।
विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, सरपंच जगदीश गुर्जर, पंच – उपसरपंच एवं मौजिज लोग सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे से श्रमदान करने का निर्णय लिया।
ग्राम पंचायत बुधवाडा द्वारा उस दिन जेसीबी और ट्रैक्टर टोली सहित अन्य संसाधन भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
उपखंड अधिकारी ने शुक्रवार को बुधवाड़ा गांव में विकास अधिकारी के श्रमदान के दौरान पुलिस जाप्ता तैनात करने का निर्देश दिए हैं।