समुदाय जागृति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेशोत्सव रैली का आयोजन

भीलवाड़ा 04 जुलाई। आपणी लाडो’’ बालिका शिक्षा के लिए समुदाय जागृति कार्यक्रम के अंतर्गत रा. बा. उ. मा. विद्यालय गुलमंडी मेंं छात्राओं की नामांकन वृद्धि हेतु प्रवेशोत्सव रैली गुरुवार को निकाली। रैली विद्यालय प्रांगण से नारे लगाते हुए गुलमण्डी, माणिक्य नगर, नागौरी गार्डन, सिंगल हॉस्पिटल, सूचना केन्द्र से होते हुए आजाद चौक पर समाप्त हुई। जिसमें सभी छात्राओं के साथ-साथ एस.डी.एम.सी के सदस्य मंजु पोखरणा, विधायक मनोनीत सदस्य दुर्गा लाल सोनी, महावीर इन्टरनेशनल समूह के सदस्य, प्रधानाचार्य उषा शर्मा एवं समस्त स्टाफ के साथ हर्षोल्लास के साथ नारे लगाते हुए सामुदायिक जागृति का आह्वान किया।
प्रवेशोत्सव प्रभारी शशी जैन ने बताया कि प्रवेशोत्सव रैली का मुख्य उद्धेश्य प्रत्येक बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ कर विद्यालय के नामांकन में वृद्धि करना है। ’’बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’’ कार्यक्रम में ब्राण्ड एम्बेसेडर जीनत मोईन कक्षा 7 ए की छात्रा ने स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा की जीवनी के बारे में बताया। रैली में शामिल 12वीं बोर्ड के तीनों संकाय व 10वीं बोर्ड में विद्यालय की टॉपर छात्राओ का तिलक लगाकर एवं उपारना पहनाकर सम्मान किया गया।
छोटी जाटोलिया ने बताया की महावीर इंटरनेशनल समूह की सदस्य मंजू पोखरना ने पर्यावरण बचाने हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई साथ ही ’’प्रत्येक व्यक्ति एक पेड’’ तथा ’’कपडे़ की थैली मेरी सहेली’’ योजनाओं के लिए सभी को जागरूक किया।
एस.डी.एम.सी सदस्यों ने ’’बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’’ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के नामांकन, सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य, अलग से शौचालय, साफ सफाई आदि बिंदुओं पर चर्चा कर बालिकाओं से संबंधित लाभकारी योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को दी।