सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश
अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
- समस्त ग्रामवासी ग्राम भिलावट ने अवगत कराया कि गांव के 8-10 लोगो ने पशु आश्रय स्थल योजना के तहत टीन शेड का निर्माण करवाया था परन्तु पिछले 3 वर्षो से टीनशैड का भुगतान नही किया गया हैं। ग्राम पंचायत भिलावट व पंचायत समिति सिलोरा के चक्कर काटते-काटते 2 वर्ष का समय बीत गया है परन्तु आज दिनांक तक टीनशैड का भुगतान नही हुआ है।
- शबाना बानो ग्राम पंचायत चाचियावास ने अवगत कराया कि प्रार्थिया वर्तमान में किराये के मकान में निवास कर रही है उसके पास रहने के लिये घर व जमीन नही है। प्रार्थिया ने ग्राम पंचायत चाचियावास में भूमि आवंटन करने हेतु निवेदन किया है जिससे वह प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में मकान बनवा सके।
- रामेश्वर लाल बैरवा पूर्व सरपंच पति ग्राम पंचायत भगवन्तपुरा ने ग्राम भगवन्तपुरा ग्राम पंचायत भगवन्तपुरा में बावडी के रास्ते बैरवा बस्ती झोपडो में पानी की सप्लाई को बीसलपुर पाईप लाईन से जोड़कर जी.एल.आर. बनवाने एवं सामुदायिक भवन बनवाने हेतु
- गुलशन पत्नी गुलाब खां, निवासी पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थियां एक गरीब व अन्यत्योदय श्रेणी की एकल वृद्ध महिला है। प्रार्थिया की ग्राम पीसांगन के एकता कॉलोनी में बरसो से कब्जा सुदा भूमि है जिस पर कच्ची झोपड़ी व कैबिन है। प्रार्थिया ने पट्टे हेतु आवेदन कर रखा है। दिनांक 26.06.2024 से ग्राम भू-माफिया व सरपंच के रिश्तेदार हरि प्रजापत पुत्र सत्यनारायण प्रजापत, कमलेश, दिनेश पुत्रगण लालचन्द प्रजापत निवासी पीसांगन ने उक्त भूमि हड़पने की नियत से लड़ाई, झगड़ा किया एवं जान से मारने की धमकी दी तथा मेरी सम्पति को ध्वस्त व क्षतिग्रस्त कर मुझे वहां से भगा दिया। झोपडी ध्वस्त होने से प्रार्थिया के पास कोई भी आश्रय नही रहेंगा।
- मायादेवी जाट सरपंच ग्राम पंचायत बडगांव ने अवगत करवाया कि ग्राम केरियाखुर्द में वर्तमान में सामुदायिक शमशान भूमि पर चारदीवारी नही है तथा टीन सेड भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। प्रार्थिया ने नरेगा योजनान्तर्गत सामुदायिक शमशान विकास कार्य स्वीकृत करवाने हेतु कहा
बैठक में उपजिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी एवं जिला परिषद सदस्यगण राजेन्द्र बागड़ी, श्रीलाल तंवर, नाथूलाल नूवाद, गीता देवी, गौरली उर्फ गौरा देवी मूण्ड सहित अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, शंकर लाल मीणा संयुक्त निदेषक कृषि, अनिल व्यास उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, तारामती वैष्णव उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, बबिता जाखड़ वरिष्ठ लेखाधिकारी, गोपाल गर्ग, अधिशाषी अभियंता (नरेगा), कबीर अख्तर अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), हरीश वरनजानी अधिषाषी अभियंता (जलग्रहण), अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण) जिला परिषद अजमेर, दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग, डॉ. कुलदीप सिंह कविया चिकित्साधिकारी प्रतिनिधि, पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।