भीलवाड़ा में मांगें नहीं मानने पर भूख हड़ताल की चेतावनी: गर्ल्स कॉलेज के बाहर छात्राओं ने हवन किया, MDS यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

भीलवाड़ा : मंगलवार को भीलवाड़ा के एबीवीपी की छात्राएं अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन जारी रखीं। छात्राएं ने धरना स्थल पर हवन किया और गर्ल्स कॉलेज और MDS यूनिवर्सिटी प्रशासन को आलोचना की।
छात्राओं ने बताया कि “हम कल से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक हमारी बात सुनने नहीं आया है। इससे पहले करीब 11 बार विरोध प्रदर्शन और तीन-तीन बार धरने देने के बाद भी एक साल से हमारी छोटी-छोटी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। अगर कॉलेज प्रबंधन ने अब भी मांगे नहीं मानी तो, हम उग्र आंदोलन करेंगे।”
छात्र संघ नेता हर्षिता शर्मा ने बताया कि “गर्ल्स कॉलेज में ज्योग्राफी और पॉलिटिकल साइंस विभाग के अलावा और महाविद्यालय की चारों तरफ की टूटी हुई दीवारों की मरम्मत करवाई जाए और दीवारों पर तारबंदी भी हो। पूरे महाविद्यालय में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, क्योंकि महाविद्यालय में आए दिन कभी चोरी की घटनाएं हो रही है और लड़कों का भी आना-जाना रहता है। महाविद्यालय में दो महिला पुलिसकर्मी लगाए जाए, जिससे छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सिक्योरिटी के लिए महाविद्यालय में दो गार्ड की व्यवस्था की जाए।
ये हैं प्रमुख मांगें…
कॉलेज में ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस विभाग के अलावा और महाविद्यालय की चारों तरफ की टूटी हुई दीवारों की मरम्मत करवाई जाए और दीवारों पर तारबंदी भी हो। पूरे महाविद्यालय में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, क्योंकि महाविद्यालय में आए दिन कभी चोरी की घटनाएं हो रही है और लड़कों का भी आना-जाना रहता है। महाविद्यालय में दो महिला पुलिसकर्मी लगाए जाए, जिससे छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सिक्योरिटी के लिए महाविद्यालय में दो गार्ड की व्यवस्था की जाए।